Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: संचारी रोग नियंत्रण को लेकर सफाई पर ध्यान दें नगरवासी

सिद्धार्थनगर। संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की तैयारी बैठक बुधवार को नगर पंचायत सभागार में आयोजित हुई। जिसमें नगर पंचायत प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने नगरवासियों से संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए नगर को साफ -सुथरा बनाए रखने तथा स्वच्छता पर ध्यान देने का आह्वान किया। नगर पंचायत डुमरियागंज के अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने वार्ड सभासद गण के साथ सफाई नायकों को रोस्टर के हिसाब से वार्डों में विशेष साफ -सफाई अभियान चलाने के लिए जिम्मेदारी दी। इसीक्रम में बकरीद पर्व पर मस्जिदों पर साफ-सफाई एवं चूना डालने, नगर में जलभराव की समस्या को दूर करने, समस्त नाला, नालियों की सफाई, फागिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव, स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारी आदि कार्य के लिए समस्त सफाई नायकों को आदेशित किया गया। बेंवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आये बीएमसी यूनिसेफ शोएब अख्तर ने सभी सभासद और सफाई नायक को आगामी माह जुलाई 2023 में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत होने वाले तैयारियों के बारे में जागरूक किया और संचारी रोग से बचाव के उपाय बताए साथ ही बच्चों को उनके सही उम्र पर टीका लगवाए जाने की जानकारी दिया गया। इस दौरान लिपिक हसन ताकीब रिजवी, वार्ड के सभासद मोहम्मद नसीम उमाशंकर, परवेज अहमद, सुबराती, शमशेर आलम, हरिद्वार, फैजान अहमद आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »