Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर: सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन चुनाव में 33 प्रत्याशी मैदान में

– एक पर्चा हुआ खारिज, 24 को को होगा मतदान

संवाद न्यूज एजेंसी
सिद्धार्थनगर। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में विभिन्न पदों के आगामी चुनाव में सोमवार को जांच में 33 पर्चे वैध मिले, जबकि एक प्रत्याशी ने अपना पर्चा वापस ले लिया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पिछले कार्यकारिणी के संयुक्त मंत्री सूचना एवं प्रकाशन पद पर निवर्तमान शेषमणि प्रजापति ने अपना पर्चा दाखिल किया था, जिसको मॉडर्न बाइलॉज के तहत खारिज कर दिया गया।
अब आगामी चुनाव अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए होना है। अध्यक्ष पद के लिए इन्दु कुमार सिंह, हरिहर प्रसाद पाठक, राधेश्याम मिश्र, श्रवण कुमार पांडेय, नरेन्द्र कुमार भार्गव, सैय्यद सरवर अनवार मैदान में हैं।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष के तीन उम्मीदवार बालकृष्ण शुक्ल, रविशंकर शुक्ल, रमाकर पांडेय, महामंत्री पद के लिए चार प्रत्याशी कृपाशंकर त्रिपाठी, धमेन्द्र कुमार सिंह, प्रमोद कुमार मौर्य, सिद्धनाथ पांडेय, कोषाध्यक्ष के पद के लिए दो उम्मीदवार राजेश कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार सिंह चुनावी मैदान में हैं।
उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए तीन उम्मीदवार मनीष सहाय श्रीवास्तव, बृजेश प्रताप सिंह, कैलाश नाथ गिरि, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद के लिए दो उम्मीदवारों में शेषमणि प्रजापति का पर्चा खारिज किया गया, जिससे अरूण कुमार त्रिपाठी ही बचे हैं। उनका निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है।
संयुक्त मंत्री के तीन पदों के लिए तीन उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया था, जिसमें प्रशासनिक मंत्री मिथलेश कुमार मिश्र, सूचना एवं प्रकाशन के लिए उमेश प्रताप सिंह व पुस्तकालय के लिए अनूप मिश्रा द्वारा एक-एक पर्चा होने से चुनाव नहीं होना है। सदस्य वरिष्ठ कार्यकारिणी के लिए राकेश कुमार सिंह के पर्चा वापस ले लेने की वजह से 6 पदों के सापेक्ष विजय कुमार शुक्ल, रामसूरत, घनश्याम उपाध्याय, हरिप्रसाद दूबे, अनिल कुमार विश्वकर्मा, दुर्गेश पांडेय के होने की वजह से भी इस पद पर चुनाव नहीं होना है।
सदस्य कनिष्ठ कार्यकारिणी में छह पदों के लिए मात्र चार लोगों ने पर्चा दाखिल किया, जिसमें हजारी प्रसाद मिश्र, कृष्णा मिश्र, करन श्रीवास्तव व अविनाश पांडेय के पर्चे वैध पाए जाने की वजह से चुनाव नहीं होगा।
प्रत्याशियों के पर्चों की जांच के समय प्रवर समिति अध्यक्ष परमात्मा प्रसाद मिश्र, सदस्य प्रवर समिति वीरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, चुनाव समिति के अपर मुख्य चुनाव अधिकारी नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी, रमेश कुमार पाण्डेय, रिर्टनिंग ऑफिसर सुशील चंद्र शुक्ल व रियाज अहमद उपस्थित रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »