Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर: कंट्रोल रूप से हुई परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग

राजकीय इंटर कॉलेज में स्थापित कंट्रोल रूम से देखे गए परीक्षा केंद्र
बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए हैं 116 परीक्षा केंद्र
कंट्रोल रूप से हुई परीक्षा केंद्रों की लाइव मॉनिटरिंग
सिद्धार्थनगर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 16 फरवरी से आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा में सीसीटीवी कैमरे कार्य कर रहे हैं कि नहीं, इसकी लाइव जांच शुक्रवार को की गई। राजकीय इंटर कॉलेज में बने कंट्रोल रूम से एक-एक केंद्र की डीआईओएस ने देखा। वहीं, बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र भी आ गए हैं, जिसे डबल लॉक में रखा गया है।
हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा शुरू होने में पांच दिन शेष हैं। शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज में बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के 10 कंप्यूटर ऑपरेटरों ने लाइव मॉनिटरिंग शुरू की जो पूरे दिन चलती रही। जिला विद्यालय निरीक्षक की मौजूदगी में एक-एक केंद्र का कोड डालकर विद्यालय के हर कमरे को देखा गया। यहीं से किस कमरे में सीसी कैमरे से कौन हिस्सा छूट रहा है, उसके बारे में दिशा-निर्देश दिए गए। जिस केंद्र की सही तस्वीर नहीं आ रही थी, वहां के प्रधानाचार्य से उसे सही करवाया गया।

जनपद के साथ ही प्रदेश स्तर से भी केंद्रों की व्यवस्था परखी गई। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का लाइव ट्रायल किया गया है कि सीसी कैमरे सही से कार्य कर रहे हैं या नहीं। परीक्षा नकलविहीन और सकुशल संपन्न कराई जाएगी।


आया प्रश्नपत्र
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में बोर्ड परीक्षा में प्रयुक्त होने वाता प्रश्नपत्र पहुंच गया। शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्नपत्र रखा गया। यहां पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जो 24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहेंगे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »