सिद्धार्थनगर। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन एवं इमाम जामा मस्जिद तेतरी बाजार के पत्र एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के अनुसार जनपद एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार मलिक के जारी आदेश के क्रम में बकरीद के अवसर पर 30 जून के स्थान पर 29 जून को अवकाश घोषित किया गया है। इस अवसर पर जनपद एवं सत्र न्यायालय सिद्धार्थनगर, बाह्य न्यायालय बांसी एवं बाह्य न्यायालय डुमरियागंज में 29 जून यानी बृहस्पतिवार को अवकाश रहेगा।