सिद्धार्थनगर। विशेष सचिव राजस्व राकेश कुमार की अध्यक्षता गोशाला के गोवंश संरक्षण के संबंध में समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। उन्होंने कहा कि एक भी गोवंश सड़क पर नहीं दिखायी देना चाहिए। उनके चारे, भूसे की व्यवस्था के लिए पर्याप्त धनराशि भेजी जा रही है।
उन्होंने सभी एसडीएम को समय-समय पर गोशालाओं का निरीक्षण करने को कहा। पशु चिकित्सा अधिकारियों को गोशालाओं का भ्रमण कर पशुओं का हेल्थ चेकअप कर इलाज करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ एवं अधिशासी अधिकारी को महा अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को गोशाला में संरक्षित कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बताया कि बांसी ब्लॉक में चारागाह की जमीन पर नेपियर घास लगवाई जा रही है। भूसा क्रय के लिए कंबाइन संचालकों से वार्ता कर भंडारण कराया जा रहा है। नवाचार के तहत पशु आहार बैंक की स्थापना की गई है, जिसमें गाड़ी के माध्यम से लोगों के घर-घर जाकर पशु आहार एकत्रित किया जा रहा है। भूसा दान करने हेतु लोगों से संपर्क किया जा रहा है। इस दौरान सभी उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर, बीडीओ आदि उपस्थित थे।