पकड़ी बाजार/शोहरतगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के जोगीबारी गांव में शनिवार को ग्राम समाज की जमीन पर अवैध मकान बनाने की सूचना लेखपाल को देने पर मकान का निर्माण कराने वाले ने सूचना देने वाले को पीट दिया। मामले में पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
क्षेत्र के जोगीबारी निवासी मिथुन चौहान के मुताबिक गांव की ग्राम समाज की जमीन पर शनिवार को गांव के राधेश्याम के परिजन अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण कर रहा था। इसकी सूचना लेखपाल को दी। उसके बाद राधेश्याम व उसके लड़के गाली देने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो दोनों लोग लात-घूंसो व लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। शोर सुनकर गांव के लोग पहुंचकर बीच-बचाव किए। इसी बीच किसी तरह भाग कर वहां से जान बचाई। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। इस संबंध थानाध्यक्ष पंकज पांडेय ने बताया कि पीड़ित के तहरीर के आधार पर राधेश्याम व उनके पुत्र पंकज के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।