संवाद न्यूज एजेंसी
इटवा। तहसील क्षेत्र के ग्राम ऊंचडीह में बुधवार को श्रीमद्भागवत कथा के समापन के अवसर पर जागरण का आयोजन किया गया। भजन गायक राजन पांडेय व अमरमणि दुबे ने अपने भजनों की शानदार प्रस्तुति से पंडाल में मौजूद श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राजन पांडेय ने बाड़ी शेर पर सवार, लेले अइहा भइया गालापुर से चुनरी, जो आएगा वो जान जाएगा, भोला भांग तुम्हारी आदि गीतों से शमां बांधा कि श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए। भजन गायक अमरमणि ने गालापुर देवी की वंदना के बाद बम-बम बोल रहा है काशी, कमाल कइले ब देवी मइया के किरपा, तेरे द्वार खड़े रोटी-दाल के खातिर आदि भजनों की प्रस्तुति देकर खूब वाहवाही बटोरी।
गायिका नीलू चौधरी की प्रस्तुति के बाद सागर ग्रुप के कलाकारों ने झांकी प्रस्तुत की। इस अवसर पर राकेश कुमार त्रिपाठी, कमल द्विवेदी, गुरुदेव दुबे, रमेश दुबे, भरत दुबे, बबलू दुबे, विजय श्याम, पिंकू उपाध्याय, आदर्श पाठक, राकेश त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे।