क्षेत्र के विशुनपुरवा निवासी बेबी पत्नी जितेंद्र को फेसबुक के माध्यम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसके बाद दोनों में बात करने का सिलसिला शुरू हुआ। फोन करने वाले युवक ने महिला से पूरी डिटेल जानने के बाद बताया कि मेरे पास कोई बहन नहीं है। आज से तुम मेरी बहन हो, मैं तुम्हारे लिए विदेश से 35.50 लाख रुपये का सामना भेज रहा हूं। दो दिन में तुम्हारे घर पहुंच जाएगा। उस सामान को भेजने के लिए कस्टम का दो लाख रुपया भाड़ा लग रहा है।
उधर से ठग ने फर्जी कस्टम का 35.50 लाख रुपये का चेक भी भेजा और कहा कि मैं तुम्हें एक फोन पे नंबर दे रहा हूं। इस खाते में तुम पैसा भेज दो। इसके लालच में पड़ कर महिला ने अपने पास से लगभग नब्बे हजार रुपये उसके फोन पे नंबर पर भेजा। जब रुपये खत्म हो गए तो रिश्तेदारों से पैसा लेकर भेजती रही। इस दौरान महिला ने दो दिन में 16 बार में 1.27 लाख रुपये भेज दिया। शुक्रवार देर सायं तक जब महिला के पास रुपये नहीं बचे तो उसने सारी बात दिल्ली में रह रहे पति को बताई। पत्नी की बात सुनकर पति रविवार को घर पहुंचा और इसकी शिकायत साइबर सेल सिद्धार्थनगर में की, और सांय 6 बजे पथरा थाने में पहुंचकर तहरीर दी।
इस संबंध में एसओ पथरा राजकुमार राजभर ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।