भारतभारी। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के महुआरा चौराहे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के कुर्तियां गांव निवासी अर्जुन प्रसाद (30) बाइक से किसी काम से बेंवा आया था। घर लौटते समय महुआरा चौराहे पर सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने अर्जुन को निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।