Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: गोंडा-गोरखपुर के लिए ट्रेनों के संचालन की मांग

शोहरतगढ़। पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय ने शनिवार को शोहरतगढ़ व बढ़नी रेलवे स्टेशन परिसर में बने रेल कर्मचारी आवास का निरीक्षण कर आवंटन प्रक्रिया का जायजा लिया। कर्मचारियों ने नई पेंशन योजना को बंद कर, पुरानी पेंशन योजना लागू कराने व आवास संबंधी समस्या और निजीकरण समेत कई समस्याओं से अवगत कराया। स्थानीय लोगों ने सुबह के समय गोंडा, बढ़नी वाया गोरखपुर जाने वाली ट्रेन के संचालन की मांग की। जिस पर उन्होंने कहा कि जल्द ही उच्चाधिकारियों से वार्ता कर ट्रेन का संचालन करवाया जाएगा।

लोगों ने कहा कि पड़ोसी मुल्क नेपाल काफी करीब है। कम पैसे में सुरक्षित सफर करने के लिए प्रतिदिन सैकड़ो यात्रियों का आना जाना होता है। सुबह के समय चलने वाली डेमू पैसेंजर ट्रेन के निरस्त होने से व्यापारी, कर्मचारी, छात्र, किसान, मजदूरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। महानगरों को जाने के लिए कोई एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा न होने से यात्रियों को गोरखपुर या गोंडा जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता है। दोपहर के समय गोरखपुर की तरफ जाने के लिए एक घंटे के अंतराल पर दो पैसेंजर ट्रेन जाती है, जो यात्रियों के लिए बेमतलब साबित हो रहा है। महामंत्री ने कहा कि जीएम से इन सारे मुद्दों पर चर्चा करते हुए समस्या समाधान की पहल की जाएगी। इस दौरान दीपक चौधरी, कमलेश साहनी, स्टेशन अधीक्षक भवेश कुमार, डीके राव, बद्री विशाल दूबे, राम नेवास, अरविंद कुमार, संदीप जायसवाल आदि मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »