Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: कोरोना काल में फ्रीज, मंहगाई भत्ते को बहाल करे सरकार

सिद्धार्थनगर। कोरोना काल में कर्मचारियों के फ्रीज, महंगाई भत्ते को सरकार बहाल करे। साथ ही ठेकेदारी प्रथा पर संविदा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की भर्तियां बंद करे और पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल किया जाए।

ये बातें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार जायसवाल ने कहीं। रविवार को शहर के एक मैरेज हाल में मजदूर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिलामंत्री राजेश कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन उपाध्याय, दयानंद मणि त्रिपाठी, सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार गौतम ने छठे व सातवें वेतन आयोग की विसंगतियों को समाप्त करने व कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु शिक्षकों की भांति 62 वर्ष करने की मांग की।

कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकरन गुप्ता ने आठवें वेतन आयोग के गठन की मांग की। इस अवसर पर शोभनाथ गुप्ता, मंडल मंत्री रीता भारती, विजय कर पाठक, वीरेंद्र कुमार सक्सेना अजीत, दुर्गेश यादव उपस्थित रहे।