Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बढनी से गोरखपुर के लिए बस चलवाने की मांग

सिद्धार्थनगर। एक संस्था के कार्यकर्ता सोमवार को विधायक विनय वर्मा से मिले और नगर पंचायत बढनी कस्बे में बस स्टेशन निर्माण व बढनी से गोरखपुर के लिए सुबह सात बजे सरकारी बस चलवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। संस्था के सदस्य सलीम अहमद ने बताया कि बढनी कस्बा भारत-नेपाल सीमा से सटा है। यहां से हजारों यात्री गोरखपुर, आजमगढ़, बनारस, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई आदि महानगरों की यात्रा करते हैं।

बढनी कस्बे में बस स्टेशन ना होने से यात्रियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। गोरखपुर, बढनी गोंडा रूट पर ट्रेनें भी कम हैं। बढनी के स्थानीय व्यापारियों के लिए गोरखपुर जाने के लिए सुबह के समय कोई सुविधा नहीं है। स्थानीय व्यापारियों एवं यात्रियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए सुबह सात बजे एक रोडवेज बस बढनी से गोरखपुर के लिए चलनी चाहिए। इस संबंध में विधायक विनय वर्मा ने कहा एक संस्था के कार्यकर्ताओं से ज्ञापन मिला है। बढनी में बस स्टेशन बनाने का प्रस्ताव हो गया है। जल्द ही बस स्टेशन बढनी वासियों को मिलेगा। सुबह गोरखपुर के लिए बस चलाने के संबंध में परिवहन विभाग के अधिकारियों से वार्ता करूंगा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »