Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर के खेसरहा में प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने किया नाली निर्माण का विरोध

खेसरहा (सिद्धार्थनगर)। ग्राम बेलबनवां के लोगों ने बुधवार को नाली निर्माण के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आठ मीटर चौड़े नाले की जगह पर डेढ़ फुट की नाली का निर्माण मनमाने ढंग से किया जा रहा है। बरसात के मौसम में बेलबनवां गांव के सिवान में पानी भरने की वजह से बाढ़ सी नौबत आ जाती है।

ग्रामीणों का कहना है कि नाला आठ मीटर चौड़ा है। लेकिन जिला पंचायत विभाग की ओर से डेढ़ फुट की नाली का निर्माण किया जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पुराने जमाने से यह नाला आठ मीटर चौड़ा है। इससे बाढ़ का पानी निकल जाता है जिसे क्षेत्र के किसानों को रहात मिलती और उनकी खरीफ की फसल बाढ़ की चपेट में आने से बच जाती है।

गांव के लालमन पाठक ने बताया कि ठेकेदार की मनमानी से नाली का निर्माण किया जा रहा है। नाला सकरा हो जाएगा तो गांव में जलभराव की समस्या से परेशानी बढ़ जाएगी। इस दौरान सुखराज, कर्म सिंह, जगदीश, अनिरुद्ध, उजागीर, सुग्रीम, जोगिंदर, टिकोरे, मोहरत, शोहरत, वीरेंद्र, बेचन, लाल बिहारी आदि ने नाली निर्माण को रोकने की मांग की है।