Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: नवरात्र में देवी की आरती करने उमड़े श्रद्धालु

सिद्धार्थनगर। नवरात्र के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को देवी मंदिरों में भक्तों का तांता लग रहा है। सुबह दर्शन पूजन हुआ और शाम को संध्या आरती में लोगों ने मंगलकामना की। मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए और दिन भर घंटे की झंकार से माहौल भक्तिमय बना रहा। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम गालापुर स्थित वटवासिनी महाकाली श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। यह मंदिर आस्था और शक्ति का प्रमुख केंद्र है। मंदिर के पुजारी पंडित प्रशांत मिश्र ने बताया कि यह स्थान 2000 वर्ष पुराना है। पूर्वांचल ही नहीं बल्कि पड़ोसी जनपद नेपाल से भी काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते हैं।

तहसील क्षेत्र के गालापुर स्थित ऐतिहासिक सिद्धपीठ मां बटवासनी स्थान पर 28 मार्च को शाम पांच से सात बजे तक 11000 दीपों का दीपदान किया जाएगा। यह जानकारी मंदिर के व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्रा ने दी। कहा कि श्रद्धालु अपने-अपने घरों से यथाशक्ति दीपों को लेकर स्थान पर आएं और मां को दीप अर्पण कर जीवन को सफल बनाएं।