सिद्धार्थनगर। धार्मिक स्थलों का पर्यटकीय विकास करना भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। इससे जहां स्थानीय लोगों को सुविधाएं होंगी वहीं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। ये बातें विधायक श्यामधनी राही ने नौगढ़ ब्लॉक के ग्राम महदेवा नानकार के सेमरा स्थित शिवमंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं।
विधायक श्यामधनी राही ने बाबा पल्टन नाथ मंदिर पर पर्यटन विभाग की तरफ से 36.14 लाख रुपये की लागत से बाउंड्रीवॉल निर्माण और सुंदरीकरण कार्य का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व जिले में सिहेंश्वरी मंदिर, पलटा देवी मंदिर समेत कई ग्रामीण मंदिरों के सुंदरीकरण एवं मरम्मत के कार्य कराए जा चुके है। केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकार देश के सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों के संरक्षण पर जोर दे रही है। ऐसे में जिले में सभी ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित करने का कार्य हो रहा है। साथ ही जहां भी मंदिरों पर निर्माण कार्य की जरूरत होगी, वहां शासन से बजट आवंटन कर कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बुद्धि सागर चौरसिया, प्रधान संघ अध्यक्ष गंगा मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र लोधी, सत्य प्रकाश राही, राजेश दुबे, राम प्रकाश मिश्र, बाल गोविंद पाठक, दीपू सिंह, रविकांत यादव, बाबा रामजियावन दास उपस्थिति रहे।