Press "Enter" to skip to content

भारत ने विश्य को दिया योग : डॉ. हरीश

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के शिक्षकों ने विश्व योग दिवस के मौके पर रविवार को गांवों में जाकर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. हरीश कुमार शर्मा ने दिबियापुर तथा नोनहवा के लोगों को योग का महत्व बताया और 21 जून को विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले योग शिविर में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा की सबसे बड़ी उपलब्धि योग है। यह विश्व भर में भारत की अनूठी देन है। हमारे ही देश के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है। अत: हमारी बड़ी जिम्मेदारी है कि योग मात्र ऋषि-मुनियों तक सीमित न हो अपितु जन-जन को इसका उपयोग और लाभ बताया जाएं। जाति, धर्म, क्षेत्र, देश, काल आदि की सीमाओं से परे यह मनुष्य के उत्तम स्वास्थ्य की कुंजी है।

उन्होंने बताया कि 21 जून को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की ओर से विश्वविद्यालय परिसर, कपिलवस्तु स्तूप तथा भारत-नेपाल सीमा पर स्थित अलीगढ़वा में प्रात: सात बजे से अलग-अलग योग दिवस मनाया जाएगा और वहां प्रशिक्षकों के निर्देशन में योगाभ्यास कराया जाएगा।
इस दौरान सतीश जयसवाल, राजकमल यादव, सन्तोष यादव, सन्तोष कुमार व अश्विनी जयसवाल सहित कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »