सिद्धार्थनगर। शहर के बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय में जुलाई से वाणिज्य स्नातक एवं तीन विषयों में परास्नातक की कक्षाएं संचालित होगी। शहर के छात्र-छात्राओं को अब परास्नातक की पढ़ाई के लिए बांसी, शोहरतगढ़ और सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में जाने की नौबत नहीं आएगी। महाविद्यालय के प्रबंधक राजेश चंद्र मिश्र एवं प्राचार्य अभय कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में विषय की मान्यता के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की संबद्धता समिति ने महाविद्यालय में परास्नातक विषयों की अनुमति प्रदान की है। वाणिज्य स्नातक में 180 सीट, हिंदी, राजनीति शास्त्र एवं समाज शास्त्र विषय में परास्नातक कक्षाओं में 60-60 सीटों पर प्रवेश होगा। शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। महाविद्यालय में शिक्षा के साथ शिक्षणेत्तर गतिविधियां बेहतर ढंग से संचालित की जा रही है। यहीं कारण है कि यहां के छात्र-छात्राओं का कैंपस सलेक्शन होने लगा है।