ककरहवा। मोहाना थानाक्षेत्र के बर्डपुर नंबर चार के टोला बैकुंठपुर में रविवार की सुबह एक-एक करके पांच झोपड़ियों में आग लग गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।
बैकुंठपुर निवासी शिवपूजन, जनार्दन, सुनील, अनिल और घमालू झोपड़ी डालकर परिवार के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि रोज की तरह सभी पुरुष अपने-अपने काम पर गए थे घर पर सिर्फ महिलाएं और बच्चे थे। अचानक अज्ञात कारण से आग लग गई और देखते ही देखते आग पांच झोपड़ियों में फैल गई। आग लगने के बाद महिलाओं और बच्चों ने भागकर जान बचाई। आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचते तब तक आग में सब कुछ जलकर नष्ट हो गया था। शिवपूजन ने बताया कि मजदूरी के सहारे परिवार का भरण-पोषण करता था। आग ने घर समेत सब कुछ राख कर दिया। पीड़ित घमालू ने बताया कि शादी विवाह में बैंडबाजा बजाकर परिवार के खाने पीने की व्यवस्था करता था। लेकिन आग में परिवार की जमा पूंजी सहित बैंडबाजे का पूरा सेट जलाकर राख कर दिया है। समाजसेवी इकबाल ने पीड़ितों के लिए बर्तन, चावल, सब्जी और कपड़े की व्यवस्था की। हलका लेखपाल शिवकुमार मौके पर पहुंचे और नुकसान का आकलन किया। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद विधायक श्यामधनी राही भी पहुंचे और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया।