सिद्धार्थनगर। निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल करौंदा मसिना में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम पाली में 296 पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण होना था जिसमें पांच कार्मिक अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में 296 पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण होना था, जिसमें 12 लोग गैर हाजिर रहे। इस तरह प्रशिक्षण में कुल 592 पीठासीन अधिकारियों के सापेक्ष 17 अनुपस्थित रहे और 575 पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण कराया गया। इस अवसर पर सीडीओ जयेंद्र कुमार, डीडीओ शेषमणि सिंह, पीडी नागेंद्र मोहन, डीआईओएस अवधेश नारायण मौर्य, सीडीपीओ अरशद आदि मौजूद रहे।

Siddharthnagar News: 592 पीठासीन अधिकारियों में 17 अनुपस्थित
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- Siddharthnagar News: 4.17 लाख भारतीय मुद्रा के साथ नेपाल में पकड़ा गया युवक
- Siddharthnagar News: आग से झोपड़ी जली, हजारों का सामान नष्ट
- Siddharthnagar News: दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली व लोडर सीज
- Siddharthnagar News: चोरी की संपत्ति रखने के दो दोषियों को तीन वर्ष का कारावास
- भाजपा की रीढ़ हैं कार्यकर्ता : सांसद