Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: खेत की रखवाली करने गए किसान पर सांड ने किया हमला, इलाज के दौरान मौत

विस्तार

सिद्धार्थनगर जिले में इटवा थाना क्षेत्र के पतीला गांव में रविवार शाम खेत की रखवाली करने गए किसान पर फसल खा रहे सांड ने हमला कर दिया। इस हमले में वह लहूलुहान होकर गिर गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

इटवा क्षेत्र के पातिला गांव निवासी सुनील कुमार चौधरी (55) पुत्र नरेंद्र चौधरी रविवार शाम को करीब साढ़े पांच अपने खेत से छुट्टा पशुओं को हांकने गए थे। उनकी गेहूं की फसल को सांड खा रहा था, वह उसे हांक रहे थे कि उन पर ही हमला बोल दिया। उनकी चीख-पुकार सुनकर जबतक लोग पहुंचते, तब तक वह उन्हें मारकर घायल कर दिया।

बेहोशी के हाल में सुनील को लोग उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो उसने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में चौकी प्रभारी जिगनाधाम कन्हैया लाल मौर्य ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »