Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: भूमि विवाद में मारपीट, भाई व बहन चार घायल, दो गंभीर

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम समड़ा गांव में शनिवार रात जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से भाई व बहन समेत चार लोग घायल हो गए। इनमें भाई बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है, पुलिस ने मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

ग्राम समड़ा निवासी जितेंद्र चौधरी ने रविवार को पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि शनिवार रात लगभग 10 बजे गांव के ही एक व्यक्ति ने जमीनी विवाद में उन्हें और परिजनों को अपशब्द कहने लगे। जिस पर आपत्ति जताने पर वह गोलबंद होकर उन्हें और उनके भाई बिरेंद्र तथा बहन पूजा व सरिता को अपशब्द कहते हुए लाठी-डंडे से मारने पीटने लगे। हमले में उनके व बहन पूजा के सिर में और भाई को भी चोट आई। हमलावरों ने उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित वीरेंद्र चौधरी ने मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायल का मेडिकल कराने के बाद विधिक कार्रवाई में जुट गई है। डुमरियागंज थानाध्यक्ष मुकेश राय ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है, घायलों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है। हमलावरों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »