चिल्हिया गांव निवासी व्यक्ति की 15 वर्षीय बेटी की संदिग्ध हालात में फंदे से लटकता हुआ शव मिला। शव कमरे में छत के कुंडे से लटकता पाया गया।
थानाक्षेत्र के चिल्हिया गांव निवासी एक व्यक्ति की दो बेटियां हैं। आसपास के लोगों के मुताबिक किशोरी के माता-पिता एक रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने गए थे। घर पर दोनों बेटियां थीं।
माता-पिता अभी शोहरतगढ़ पहुंचे थे कि छोटी बेटी ने मोबाइल पर कॉल करके बताई कि बड़ी बहन कमरे में फंदे से लटक गई है। पति-पत्नी रोते-बिलखते घर लौट आए। छोटी बेटी ने बताया कि माता-पिता के जाने के बाद वह सहेलियों के साथ खेलने चली गई थी। थोड़ी देर बाद लौटी और बड़ी बहन को आवाज दी तो कोई जवाब नहीं मिला। घर के अंदर कमरे का दरवाजा खोला तो बड़ी बहन को फंदे पर लटकता हुआ देखा।
गांव में खबर फैलते ही लोग जुट गए। ग्रामीणों का कहना था कि बड़ी बेटी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, वह बिना बताए इधर-उधर चली जाती थी। चिल्हिया थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच की दिशा तय होगी।