सिद्धार्थनगर। मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के होरलापुर गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दूसरे दिन भी गांव में तनाव की स्थित बनी रही। सुरक्षा के मद्देनजर गांव फोर्स तैनात कर दी गई है। सीओ इटवा खुद गांव में सुरक्षा की कमान संभाले हुए हैं। वहीं दोनों पक्ष की तहरीर पर 32 नामजद सहित अज्ञात लोगों पर मारपीट, बलवा सहित अन्य धारा में केस दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के होरलापुर गांव निवासी नंदू निषाद और अंबरीश यादव से रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। शुक्रवार को अंबरीश के भाई गिरीश के लड़के की शादी थी और बरात निकलने वाली थी। इसी बीच रास्ते को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। मौके पर पहुंचे मिश्रौलिया एसओ को देखते ही निषाद परिवार के लोग आक्रोशित हो गए और जातीय पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए एसओ को घेर लिया था। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह से उन्हें भीड़ से बाहर निकाला। इसके बाद गांव में सात थानों की फोर्स पहुंच गई थी। दोनों पक्ष से मिले तहरीर के बाद शनिवार को पुलिस ने बलवा सहित अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया है।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस
पहले पक्ष के रामदीन निषाद की तहरीर पर 22 नामजद और अज्ञात पर केस दर्ज हुआ। इसमें अमरीश, जगदीश, रामरतन, आशीष, धर्मपाल, उमेश, डबलू, भीम, गिरजेश, अवधेश, विकास, कमलेश, अखिलेश, पतिराम, नारायण, राजेश, तिलकराम, राम सजीवन, कोमल, कुबेर, वहीं कोमल की लड़की के दो लड़कों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। गौतम, प्रदीप जोकि रिश्तेदार हैं थाना इटवा क्षेत्र के रहने वाले हैं। जबकि दूसरे पक्ष के अंबरीश यादव की ओर से पड़े तहरीर के आधार पर प्रथम पक्ष के 10 लोगों पर मारपीट, बलवा सहित अन्य धारा में केस दर्ज करके पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दोनों तरफ से तहरीर मिली है, केस दर्ज हो गया है। दोनों पक्षों को डॉक्टरी के लिए खुनियांव पीएचसी भेजा कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस टीम लगा दी गई है।
– जयराम, सीओ इटवा