सिद्धार्थनगर : बुधवार की सुबह करीब 10:30 बजे अज्ञात कारणों से भरवठिया व पिकौरा के सीवान में आग लग गई। लपटों को देख किसानों के होश उड़ गए। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। विभागीय तत्परता से कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया गया। जिससे आस पास खड़ी गेहूं की फसल जलने से बच गई।
आग पहले से कटे हुए एक खेत की पराली में लगी थी। तेज हवा के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। और तैयार गेहूं के खेतों की ओर बढ़ने लगी। आग की लपटों को देखकर पिकौरा, भरवठिया तथा आस पास के गांव के लोग अपनी खड़ी फसल को बचाने को लेकर खेतों की ओर दौड़े। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी और लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में एक घंटे में सफलता मिली। कोतवाल केडी सिंह ने बताया कि खड़ी फसलों को कोई नुकसान नहीं हुआ।