Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: मधवानगर गांव के झोपड़ी में लगी आग, सबकुछ जलकर नष्ट

बर्डपुर। कपिलवस्तु कोतवाली क्षेत्र के बर्डपुर नंबर छह गांव के टोला मधवानागर ने रविवार दोपहर को अज्ञात कारण से ईंट की दीवाल पर रखी झोपड़ी में आग लग गई। गांव के हरिश्चंद्र व छोटकन के घर में रखे 25 हजार नगद समेत सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।

ग्राम प्रधान ई. प्रदीप चौधरी ने बताया कि दोपहर में हवा तेज चल रही थी। इसी बीच हरिश्चंद्र के घर से धुवा उठता दिखा तो ग्रामीण दौड़कर आग पर काबू पाने के लिए सभी प्रयास करते रहे। जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस को दिया गया। मौके पर पुलिस के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक ईंट के दीवार पर रखी झोपड़ी पूरी तरह से जल गया। ग्राम प्रधान प्रदीप चौधरी ने बताया कि जैसे ही आग लगा फायर ब्रिगेड को फोन लगाया। लेकिन फोन नहीं लगा।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »