घोसियारी। गेहूं की फसल में लगने वाली आग की घटनाओं को रोकने के लिए शिवनगर डिड़ई थाने की पुलिस ने बुधवार को किसानों से मिलकर उन्हें आग से बचाव के बारे में जागरूक किया। साथ ही स्थानीय दमकल की टीम का नंबर भी दिया, जिससे किसान आग लगने पर तत्काल जानकारी दे सके।
थानाध्यक्ष शिवनगर डिड़ई राजेश कुमार शुक्ल बुधवार को पुलिस टीम के साथ पिपरा दोयम गांव में पहुंचे। यहां उन्होंने किसानों से कहा कि गेहूं की फसल पक चुकी है। ऐसे में आग लगने की संभावना अधिक रहती है, लिहाजा सभी लोग खेत में अगर बोरिंग है तो पंपिंग सेट तैयार रखें। अगर ड्रम हो तो फसल कट जाने तक उसे पानी भरकर रखें, जिससे आग लगने की स्थिति में तत्काल उसे भड़कने के से पहले बुझा सकें। इसके साथ ही परसौना गांव पहुंचे। यहां किसान सालगाम, संतराम, अश्वनी पांडेय, लालबहादुर चौधरी, रामसुंदरा आदि किसानों से मिले। कहा कि गांव के लोगों को यह जागरूक करें कि फसल कटने तक कोई भी व्यक्ति के खेत के आसपास सिगरेट या बीडी न पीए। अगर आग लगती है तो डायल-112, 101, फायर सर्विस नंबर बांसी क्षेत्र 9454418809, 99354266 पर कॉल कर सकते हैं। इस दौरान उपनिरीक्षक विश्वमोहन राय आदि मौजूद रहे।