बिस्कोहर/कठेला। कठेला थाना क्षेत्र के कठेला गर्वी गांव के टोला पंडित डीह व जहलीडीह के सीवान में बृहस्पतिवार दोपहर तीन बजे के करीब अज्ञात कारणों से कट चुके गेहूं के डंठल में आग लग लगी। आग से बगल में पांच बीघा गेहूं की फसल जलाकर नष्ट हो गई। सूचना पर तहसीलदार इटवा धर्मवीर भारती राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया।
क्षेत्र के कठेला गर्वी गांव के टोला पंडित डीह स्थित पेट्रोल पंप के पीछे गेहूं के डंठल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पंडित डीह व जहलीडीह के सिवान में पहुंच गई और खेत में खड़ी पंडित डिहवा निवासी अजमत हाजी, बेदे, इनामुल्लाह, अकबाल आदि की लगभग पांच बीघा फसल को जलाकर राख हो गई। ग्रामीण और कठेला पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया। तहसीलदार बताया कि अग्नि पीड़ित किसान की हर संभव मदद की जाएगी। नियमानुसार जो भी आर्थिक मदद होगी दिलाई जाएगी।