Press "Enter" to skip to content

सिद्धार्थनगर : शहर में चार बैंककर्मी समेत पांच लोग कोरोना संक्रमित

सिद्धार्थनगर। जिले में मंगलवार को चार बैंककर्मी समेत पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। इसी के साथ शहर में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। अभी तक ग्रामीण क्षेत्र में ही दो कोरोना के संक्रमित मिले थे। लेकिन शहर में एक साथ चार बैंककर्मियों के संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। एक दिन में पांच संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने अपने मातहतों को अलर्ट होने की हिदायत दी है।

पंजाब नेशनल बैंक मुख्य शाखा में सर्दी, जुकाम व बुखार के लक्षण होने पर सभी सात बैंक अधिकारियों-कर्मचरियों की जांच की गई। नौगढ़ पीएचसी में एंटीजन किट से हुई जांच में बैंक मैनेजर सहित चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। उसके बाद सभी लोगों की आरटीपीआर जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैंक में कार्य स्थगित करके उपभोक्ताओं को वापस भेज दिया गया। दोपहर एक बजे बैंक के चैनल में ताला लगाकर बाहर कार्य स्थगित होने की सूचना चस्पा कर दी गई। बैंक मैनेजर बीपी सिंह ने बताया कि उनकी सहित चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस कारण बैंक कार्य स्थगित कर दिया गया है। बुधवार को बैंक शाखा के कोरोना निगेटिव रिपोर्ट वाले तीन कर्मचारियों को पुरानी नौगढ़ शाखा भेजा जाएगा, जहां बैठकर वे बैंक के उपभोक्ताओं का कार्य करेंगे। हालांकि, कोरोना रिपोर्ट के कारण होम आइसोलेशन के दौरान बैंक के कार्यों के संबंध में मुख्यालय से मार्गदर्शन मांगा गया है।

मिठवल के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव
मिठवल के व्यक्ति ने दूसरे शहर में जाने के लिए निजी पैथोलॉजी में जांच कराई थी, पोर्टल के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके घर जाकर होम आइसोलेट करा दिया। शुरुआती दौर में युवक ने जानकारी देने से इनकार किया, बाद में उसे समझाकर जानकारी प्राप्त की गई।
तीन दिन बाद सोमवार को खुला बैंक
तीन दिन अवकाश के बाद सोमवार को बैंक खुला तो चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि किसके संपर्क में आने से वे कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या मात्र दो है। आरटीपीआर रिपोर्ट नहीं आने के कारण चार बैंक कर्मियों की संख्या को नहीं दर्शाया गया है। मंगलवार को 205 लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है, जबकि 152 लोगों की रिपोर्ट आने वाली है। महामारी रोग विशेषज्ञ समीर कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों के घर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच रही है, उन्हें सलाह दी जा रही है, उनके संपर्क में आने वालों की जांच की जा रही है।

शहर जांच के दायरे में 100 लोग
सिद्धार्थनगर। शहर में पांच लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमा की चुनौती बढ़ गई है। पंजाब नेशनल बैंक में दो दिन तक करीब 100 लोगों के लेन देन हुए और वे लोग कोरोना संक्रमित हुए चारों बैंक कर्मियों के संपर्क में आए हैं। अधिकारियों की चिंता है कि बैंक में पहुंचे लोग में कोरोना संक्रमण हुआ तो बड़ी समस्या सामने आ सकती है। बैंक मैनेजर बीपी सिंह ने बताया कि शाखा में मार्च में अधिक भीड़ रहती थी, लेकिन अप्रैल में कम हो गई है। सोमवार करीब 80 लोग आए होंगे, जबकि मंगलवार को 20-25 लोगों के प्रवेश करने के बाद कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हो गई। उसके बाद लोगों को सतर्क रहने का सुझाव दिया गया। बैंक के चैनल पर ताला लटकाकर बाहर सूचना चस्पा कर दी गई। दो दिन में करीब 100 लोग आए होंगे। महामारी रोग विशेषज्ञ समीर कुमार सिंह ने कहा कि दो दिन में बैंक में प्रवेश करने वाले लोगों को सर्दी, खांसी या बुखार हुआ तो उन्हें कोरोना जांच अवश्य करानी चाहिए। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किसके संपर्क में आने के बाद बैंक कर्मी कोरोना संक्रमित हुए।