उसका बाजार। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के उसका-भठिया मार्ग पर कोल्हुआ के पास पुलिया के निर्माण अपूर्ण होने के कारण बुधवार को सरकारी खाद्यान्न से भरा एक ट्रक फंस गया। जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि अपूर्ण व अमानक पुलिया निर्माण के कारण सभी को परेशान होना पड़ रहा है।
बुधवार की सुबह खाद्यान्न से लदा ट्रक उसका-भठिया मार्ग पर सेमरहना, सुगही, कोल्हुआ व केवटलिया गांव में स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर खाद्यान्न पहुंचाने जा रहा था। बकैनिहा गांव से आगे कोल्हुआ स्थित नवनिर्मित पुलिया पार करते समय मिट्टी में ट्रक का पहिया फंस गया। शाम तक मार्ग अवरुद्ध रहा इससे एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। ग्रामीण चंद्रभान त्रिपाठी, कपिल त्रिपाठी, पवन, रामेश्वर आदि का कहना है कि जिम्मेदारों ने एक माह पूर्व सड़क तोड़कर पुलिया का निर्माण कराया गया और एप्रोच में मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया। सड़क के दोनों किनारों पर भी मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। मंगलवार की शाम बरसात के कारण मिट्टी गीली होने से आने जाने वाले उसमें फंस जा रहे हैं, लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने अपूर्ण पुलिया को गुणवत्तापूर्ण निर्माण के साथ पुलिया को जल्द पूरा करने की मांग की है।