सिद्धार्थनगर। दो दिन में अलग-अलग क्षेत्रों में आग लगने से चार बीघा गेंहू की फसल जल गई। लोटन में रविवार रात बिजली की चिंगारी से आग लगने से दो बीघा फसल खाक हो गई, जबकि घोसियारी क्षेत्र में सोमवार को फसल कटाई के दौरान कंबाइन मशीन की चिंगारी से आग लग गई, आग बुझने तक दो बीघा फसल जल गई। गनीमत रही कि हवा तेज नहीं थी और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, दोनों स्थानों पर आग बुझाने में फॉयर ब्रिगेड का योगदान नहीं रहा।
लोटन प्रतिनिधि के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र में रविवार की देर रात एकडेंगवा में बिजली के डबल पोल पर तारों के आपस में चिपक जाने से चिंगारी निकली और आग लग गई। खेतों में तेज लपट देख आसपास के गांवों के लोग आग बुझाने को दौड़ पड़े और उन्होंने आग पर काबू पा लिया।
हरिगांव के दशरथ यादव पुत्र अवधराज यादव के एकडेंगवा गांव के पूरव प्राईमरी स्कूल के पास खेत में आग लगी। लोग फॉयर ब्रिगेड से मदद के लिए सूचना देने की कोशिश करते रहे, लेकिन फोन से बात नहीं हो सकी। हालांकि, थानाध्यक्ष घनश्याम सिंह मौके पर पहुंचे और आग बुझाने वाले ग्रामीणों का हौसला आफजाई किया। घोसियारी प्रतिनिधि के अनुसार खेसरहा थाना क्षेत्र के अंवारी गांव में कंबाइन से गेहूं की कटाई करते समय अचानक खड़ी फसल में आग लग गई । ग्रामीणों ने फॉयर ब्रिगेड से मदद के लिए फोन लगाया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हमारी गांव के दक्षिण दिशा में छितही पेट्रोल पंप के 100 मीटर पीछे कंबाइन से गेहूं की कटाई करते समय खड़ी फसल में आग लग गई। हमारी निवासी सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि फॉयर ब्रिगेड से संपर्क करना चाहा लेकिन बात नहीं हो सकी। शिव मूर्ति त्रिपाठी व विक्रम त्रिपाठी का दो बीघा गेहूं जल गया। इस संबंध में चौकी प्रभारी कुर्तियां अमित कुमार ने बताया कि उन्हें आग लगने की सूचना नहीं मिली थी।
खेतों में लटक रहे हैं हादसे के तार
सिद्धार्थनगर। गेंहू की फसल पककर तैयार हो गई है। ऐसे मौके पर खेतों के ऊपर बिजली के लटकते से हादसे की आशंका बढ़ गई है। हवा चलते ही किसानों की चिंता बढ़ जा रही है कि तार आपस में टकरा गए और चिंगारी गिरी तो फसल जल जाएगी। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके पासवान ने दावा किया था कि एक माह पहले तार कसे जा रहे हैं, लेकिन उनका दावा खोखला निकला।