संवाद न्यूज एजेंसी
शोहरतगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास शुक्रवार को दो बाइक में आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें शोहरतगढ़ सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ढेबरुआ थाना क्षेत्र के गजहड़ा गांव निवासी प्रेम प्रकाश (20) अपने साथी पप्पू (22) निवासी गजहडी के साथ बाइक से बढ़नी की ओर से शोहरतगढ़ की तरफ आ रहा था। जैसे ही वह टोल प्लाजा के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के लोहटी गांव निवासी जयसराम (45) व नेपाल निवासी राजिंद्र (39) और प्रेम प्रकाश, पप्पू गंभीर रूप से घायल हो गए।
शोहरतगढ़ सीएचसी पर चारों को एंबुलेंस की सहायता से लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि दो बाइकों के आमने-सामने भिड़त में चार लोग घायल हुए हैं। शोहरतगढ़ सीएचसी से उनको जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।