Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: सिद्धार्थ विवि की वार्षिक परीक्षाएं कल से, तैयारी पूरी

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही हैं। विवि से संबद्ध सिद्धार्थनगर सहित बस्ती, संतकबीरनगर, महराजगंज, श्रावस्ती व बलरामपुर जनपद के 283 महाविद्यालय के 65 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर विवि प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की 2022-23 की वार्षिक परीक्षा में स्नातक स्तर तृतीय एवं द्वितीय वर्ष के बीए, बीएससी, बीकॉम एवं परास्नातक स्तर की एमए, बीएससी कृषि एवं एमकॉम की परीक्षाएं होंगी। परीक्षाएं दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह आठ से 11 और द्वितीय पाली सायं दो से पांच बजे तक होगी। विवि प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं को भेजने के साथ सारी तैयारी पूरी कर ली है। कुलपति प्रो. हरिबहादुर श्रीवास्तव ने बताया कि विवि की वार्षिक परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो रही है। परीक्षा को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। नकलविहीन और सुचिता पूर्ण परीक्षा कराना विवि की पहली प्राथमिकता है।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »