सिद्धार्थनगर। जिले में सभी प्रमुख एवं सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अभियान चलाकर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रभावी कार्रवाई की जाए। साथ ही पौधरोपण के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए अभी से तैयारी पूरी कर लें। ये बातें डीएम संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति की बैठक में कही।
डीएम ने कहा कि जिला गंगा समिति के वार्षिक बजट से नदियों के निगरानी के लिए राफ्टिंग बोट की उपलब्धता एनडीआरएफ की टीम से बातचीत कर सुनिश्चित कराएं। उन्होंने नदियों में गिरने वाले नालों का चिह्नित कर सूचना उपलब्ध कराएं, ताकि गंगा डैसबोर्ड पोर्टल पर इसकी सूचना अपलोड किया जा सके।
डीएफओ चंदेश्वर सिंह ने बताया कि राज्य स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा विकसित साइट पर प्रत्येक माह जिला गंगा समिति की बैठक की कार्यवृत्त, फोटोग्राफ्स का अन्य जानकारियां अपलोड करनी होती है। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने डीएफओ को निर्देश दिया कि समस्त विभागो को पत्र लिखकर उन्हें प्राप्त लक्ष्य के बारे में अवगत कराये। प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित उप मुख्यचिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त संबंध में प्रभावी कार्रवाई कर सूचना उपलब्ध कराएं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, एडीएम उमाशंकर, डिप्टी कमांडेंट एसएसबी शक्ति सिंह, सीओ बांसी देवी गुलाम, अधिशासी अभियंता ड्रेनेज खंड आरके उपस्थित रहे।