सिद्धार्थनगर। आसमान में दिनभर छाए रहे बादल खूब गरजे लेकिन बारिश न होने से शहरवासी उमस से बेहाल हो उठे। शनिवार रात में हल्की बारिश के बाद रविवार और सोमवार को गर्मी और उमस रही। सोमवार को शाम को तापमान कम होने के साथ ही उमस एवं गर्मी से राहत मिली तो लोग सड़क पर टहलते नजर आए। दिन में अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस हो गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार शहर में 12 मिमी, बांसी में 20.6 मिमी, डुमरियागंज में सात मिमी बारिश दर्ज किया गया। राज्य मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि जिले में तीन दिन तक अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है।
लाल निशान से नीचे आया बाणगंगा का जलस्तर
सिद्धार्थनगर। कहीं-कहीं बारिश के बावजूद सोमवार को जनपद की सभी नदियों का जलस्तर खतरे के लाल निशान से बहुत नीचे रहा। दो दिन से लाल निशान से ऊपर बह रही बाणगंगा नदी का जलस्तर सोमवार को खतरे के लाल निशान से नीचे आ गया। इसके अलावा भले ही राप्ती, बूढ़ी राप्ती, कूड़ा, घोघी नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे बना हुआ है लेकिन उनका जलस्तर शनिवार को भी धीरे-धीरे बढ़ एवं घट रहा है।