जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित करते डीएम दीपक मीणा।
– फोटो : SIDDHARTHNAGAR
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for simply ₹299 Restricted Interval Supply. HURRY UP!
ख़बर सुनें
गर्भवती को चिह्नित कर कराएं टीकाकरण : डीएम
सिद्धार्थनगर। गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर रजिस्ट्रेशन और उनका समय-समय पर टीकाकरण कराएं। ये बातें डीएम दीपक मीणा ने आंबेडकर सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं टास्क फोर्स की बैठक में कही।
उन्होंने गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने के साथ पोर्टल पर फीडिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कर ले कि सभी का प्रसव अस्पताल में ही हो तथा उसकी शत-प्रतिशत फीडिंग कराएं। प्रसव के बाद दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के खाते में समय से प्रेषित करे। जिन गांवों में ज्यादा बच्चे टीकाकरण से छूट गए हैं उनका टीकाकरण कराने के बाद फीडिंग समय से कराएं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि डीपीएम व एमओआईसी की ओर से अपलोड की गई रिपोर्ट को खुद चेक कर लें। आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने तथा कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिए। डीएम ने परिवार नियोजन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, टीकाकरण अभियान, रोगी कल्याण समिति, हेल्थ वेलनेस सेंटर, जननी सुरक्षा योजना आदि की भी समीक्षा की। इस दौरान सीडीओ पुलकित गर्ग, सीएमओ डॉ. इंद्र विजय विश्वकर्मा, सीएमएस डॉ. आरके कटियार, डॉ. डीके चौधरी, डॉ. सौरभ चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।
गर्भवती को चिह्नित कर कराएं टीकाकरण : डीएम
सिद्धार्थनगर। गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर रजिस्ट्रेशन और उनका समय-समय पर टीकाकरण कराएं। ये बातें डीएम दीपक मीणा ने आंबेडकर सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति एवं टास्क फोर्स की बैठक में कही।
उन्होंने गर्भवती महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने के साथ पोर्टल पर फीडिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित कर ले कि सभी का प्रसव अस्पताल में ही हो तथा उसकी शत-प्रतिशत फीडिंग कराएं। प्रसव के बाद दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के खाते में समय से प्रेषित करे। जिन गांवों में ज्यादा बच्चे टीकाकरण से छूट गए हैं उनका टीकाकरण कराने के बाद फीडिंग समय से कराएं। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि डीपीएम व एमओआईसी की ओर से अपलोड की गई रिपोर्ट को खुद चेक कर लें। आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनवाने तथा कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराने के निर्देश दिए। डीएम ने परिवार नियोजन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, टीकाकरण अभियान, रोगी कल्याण समिति, हेल्थ वेलनेस सेंटर, जननी सुरक्षा योजना आदि की भी समीक्षा की। इस दौरान सीडीओ पुलकित गर्ग, सीएमओ डॉ. इंद्र विजय विश्वकर्मा, सीएमएस डॉ. आरके कटियार, डॉ. डीके चौधरी, डॉ. सौरभ चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।