खेसरहा (सिद्धार्थनगर)। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती से छेडख़ानी का विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी। क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती अपनी चचेरी बहन के साथ घर के बरामदे में सोई हुई थी।
आरोप है कि रात तकरीबन साढ़े 11 बजे गांव का ही घर पर पहुंचकर उससे छेडख़ानी करने लगा। विरोध करने पर धारदार हथियार से युवती के शरीर पर कई जगह हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गई। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। रात में ही परिजन उसे सीएचसी खेसरहा ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया था, जहां उसकी स्थित अब सामान्य बताई जा रही है।
इस संबंध में एसओ खेसरहा शशांक सिंह ने बताया की घटना की जानकारी होते ही मौके पर गया। सोमवार को पीड़ित ने तहरीर दिया है। सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।