Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: बच्चियों ! डरों नहीं, बेझिझक करो बात, मिलेगी सुरक्षा

डुमरियागंज/शाहपुर। छात्राएं डरे नहीं, बेझिझक हो पुलिस से बात करें। किसी भी स्थिति व घटना होने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर उन्हें सुरक्षा और सहायता करेगी। ये बातें, सीओ इटवा हरिश्चंद्र ने भनवापुर ब्लाॅक के शाहपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में कही।

कार्यक्रम में सीओ हरिश्चंद्र और शाहपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने छात्राओं को सरकार की तरफ से चलाई जा रही हेल्पलाइन और सुरक्षा कानून की जानकारी देकर जागरूक किया। सीओ हरिश्चंद्र ने कहा कि उन्हें मनचले युवक की ओर से परेशान किए जाने पर वे महिला हेल्प लाइन नंबर पर तुरंत 1090, 1076, 181, 112 नंबर डायल कर जानकारी दे, इसके बाद पुलिस उनकी पूरी सहायता करेगी। सीओ ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना या संदिग्ध व्यक्ति पर संदेह होने पर उन्हें जानकारी दें।

सूचना देने वाले लोगों की पहचान गुप्त रखने की बात भी बताई। चौकी इंचार्ज मनोज कुमार श्रीवास्तव ने भी छात्राओं को जागरूक करते हुए उत्पीड़न होने पर बिना डरे झिझके शिकायत करने को कहा। इस दौरान वार्डन रीमा कपूर, अध्यापक अनीता मिश्रा, उमा शुक्ला, प्रेम चौहान, अनिल कुमार गौड़ तथा संजय चौरसिया मौजूद रहे।
सीओ ने अध्यापक बनकर दी जानकारी
अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से सोमवार को आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में सीओ हरिश्चंद्र ने अध्यापक की तरह कक्ष में बोर्ड पर चाक से पुलिस हेल्पलाइन 112, महिला हेल्पलाइन 1090, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन तथा 108 एंबुलेंस सेवा और 101 अग्नि सुरक्षा की जानकारी दी। साथ ही छात्राओं को पुलिस अधिकारियों के सीयूजी नंबर भी नोट कराए, जिसे छात्राएं ने नोट भी किया।