Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: घाटा दिखाकर सरकारी बस किया बंद, अब जोखिम में डाल रहे जान

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के सिंगारजोत-शाहपुर मार्ग पर चार वर्ष पूर्व रोडवेज बस सेवा बंद किए जाने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। विभाग की तरफ से इस मार्ग पर यात्री नहीं मिलने के कारण हो रहे घाटा के कारण रोडवेज बस सेवा बंद कर दी गई है।

बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील को जोड़ने वाले शाहपुर-सिंगारजोत मार्ग से होकर प्रति दिन बड़ी तादाद में लोग यात्रा करते हैं। पांच साल पहले तक इस मार्ग पर रोडवेज की बसों का संचालन होता है, जिससे यात्रियों को आवागमन में काफी आसानी होती थी। विभाग ने घाटा दिखा कर रोडवेज बसों का संचालन बंद कर दिया जिसके बाद लोगों को कई गुना ज्यादा पैसा खर्च कर निजी वाहनों के सहारे यात्रा करनी पड़ रही है। ब्लॉक व तहसील मुख्यालयों के साथ जिला मुख्यालय तक यात्रा काफी दूरुह हो गई है। लोगों को कई जगह वाहन बदलने पड़ते हैं और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कई गुना अधिक पैसा व समय खर्च करना पड़ता है।

शाहपुर-सिंगारजोत मार्ग पर परिवहन निगम की बस के संचालन का प्रयास किया जा रहा है। एक बस रोहांव खुर्द उर्फ उवांरे से इटवा होकर सिद्धार्थनगर के लिए चलायी जा रही है, जल्द ही सिंगारजोत से बस का संचालन शुरू किया जाएगा।
-जगदीश प्रसाद, एआरएम सिद्धार्थनगर

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »