Happy Birthday Wishes In Hindi जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
“आयी सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नये जोश की नयी किरन चमके,
विश्वास की लौ सदा जलाके रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता दिया बनाके रखना”
(:🎂🎂🎂Happy Birthday🎂🎂🎂:)
“बुलंद रहे सदा आपके सितारेटलती रहें
आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी.
आपको जन्मदिन कीहार्दिक शुभकामनाएँ”
(:🎂🎂🎂Happy Birthday🎂🎂🎂:)
“आप वोह गुलाब हो जोह भागों मे नही खिलते,
अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते,
कुह्सी आपकी मेरे लिए है अनमोल,
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते !!!”
“दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है”
“हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऎसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो”