पकड़ी बाजार। क्षेत्र के कड़जहवा गांव में शुक्रवार को आयोजित पशु आरोग्य शिविर में 38 पशुओं की जांच कर दवाओं का वितरण किया गया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ बलराम चौरसिया ने बताया कि पशुशाला की नियमित सफाई और संतुलित पोषक आहार देने से पशु स्वस्थ रहते हैं। बीमार होने पर तुरंत लाए, पशु अस्पताल में समुचित मात्रा में दवाएं उपलब्ध हैं। पशुपालक कुंजल प्रसाद को सर्वाधिक दैनिक दुग्धोत्पादन के लिए सम्मानित किया गया।
इस दौरान सुग्रीव, सावित्री, अनारकली, सीमा, कमलावती, सीताराम आदि मौजूद रहे।