पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for simply ₹299 Restricted Interval Provide. HURRY UP!
ख़बर सुनें
शॉर्टसर्किट से लगी आग, मची भगदड़
इटवा(सिद्धार्थनगर)। नगर पंचायत इटवा के मुख्य चौराहे पर शार्ट सर्किट से शुक्रवार की देर शाम आग लग गई। इससे भगदड़ मच गई।
नगर पंचायत के चारों मार्गों बढ़नी, बिस्कोहर, बांसी व डुमरियागंज मार्ग पर जर्जर तारों की जगह केबिल लगाने का कार्य जब से शुरू हुआ है, तभी से शार्टसर्किट की घटनाएं बढ़ गई हैं। कभी थाने के सामने स्थित खंभे तो कभी अन्य स्थानों पर शार्टसर्किट की घटना हो रही है। शुक्रवार की शाम मुख्य चौराहे पर शार्टसर्किट से आग के गोले नीचे गिरने लगे। इससे भगदड़ मच गई। अवर अभियंता विद्युत अवनीश मिश्र ने बताया कि शार्टसर्किट वाले स्थान पर विद्युतकर्मी गए हुए हैं। उम्मीद है शीघ्र ठीक हो जाएगा।
शॉर्टसर्किट से लगी आग, मची भगदड़
इटवा(सिद्धार्थनगर)। नगर पंचायत इटवा के मुख्य चौराहे पर शार्ट सर्किट से शुक्रवार की देर शाम आग लग गई। इससे भगदड़ मच गई।
नगर पंचायत के चारों मार्गों बढ़नी, बिस्कोहर, बांसी व डुमरियागंज मार्ग पर जर्जर तारों की जगह केबिल लगाने का कार्य जब से शुरू हुआ है, तभी से शार्टसर्किट की घटनाएं बढ़ गई हैं। कभी थाने के सामने स्थित खंभे तो कभी अन्य स्थानों पर शार्टसर्किट की घटना हो रही है। शुक्रवार की शाम मुख्य चौराहे पर शार्टसर्किट से आग के गोले नीचे गिरने लगे। इससे भगदड़ मच गई। अवर अभियंता विद्युत अवनीश मिश्र ने बताया कि शार्टसर्किट वाले स्थान पर विद्युतकर्मी गए हुए हैं। उम्मीद है शीघ्र ठीक हो जाएगा।