भवानीगंज (सिद्धार्थनगर)। भवानीगंज थाना क्षेत्र के भड़रिया चौराहे स्थित बैंक में ड्यूटी के दौरान शुक्रवार को कुर्सी पर बैठा हुआ होम गार्ड अचानक गिरा और उसकी मौत हो गई। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मल्हवार निवासी होमगार्ड संजय गुप्ता (36) पुत्र जगराम गुप्ता ड्यूटी कर रहा था। उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी गई। साथियों ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टरों के अनुसार हार्ट अटैक से मृत्यु हुई होगी। हालांकि, शव का पोस्ट मार्टम कराया गया है। सीओ राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष शिव नारायण सिंह मौके पर पहुंच गए और मृतक होमगार्ड के परिजनों को सूचना दी ।
सिरसिया सीएचसी के डॉ पीएन पटेल ने बयाया कि होमगार्ड को हार्ट की समस्या रही होगी, जबकि अचानक अटैक भी आता है, जिसमें आर्टरी ब्लॉक हो जाती है और व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।