सिद्धार्थनगर: 43वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों ने गुरुवार को एक नाबालिग लड़की को मानव तस्कर से बचाया। आरोपित रोशन कुमार निवासी पूर्णिहवा यशोदरा गांव पालिका वार्ड नंबर छह थाना तौलिहवा नेपाल उसे नौकरी का झांसा देकर लखनऊ ले जाने की फिराक में था। जवानों ने लड़की व आरोपित को कार्रवाई के लिए नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। कार्यवाहक कमांडेंट ़िफलेम मगलम्बा सिंह ने बताया कि मानव तस्करी रोकने का प्रयास लगातार जारी है।