Press "Enter" to skip to content

बांसी माघ मेला जिले का पहचान दिलाया है: जयप्रताप

बांसी। मौनी अमावस्या के पर्व पर बांसी के राप्ती नदी के तट पर प्रतिवर्ष एक माह तक चलने वाले 67वें बांसी माघ मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री जय प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को किया। कहा कि माघ मेला के जनक पं. राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी आज हम लोगों के बीच नहीं हैं, पर आज उनके द्वारा स्थापित इस मेले की बदौलत पूरे मंडल ही नहीं बल्कि प्रदेश में बांसी के नाम को जाना जाता है।

कहा कि माघ मेला ने ही बांसी को पहचान दी है। बांसी का यह माघ मेला निश्चित तौर पर बांसी ही नहीं बल्कि पूरे जिले की एक प्राचीन धरोहर है, जिसे हम सभी को संभालकर रखना है। मेले के विकास के लिए जो भी आवश्यक होगा, किया जाएगा। डीएम दीपक मीणा ने कहा कि वर्तमान परिवेश में मनोरंजन के तमाम आधुनिक संसाधनों के बावजूद बांसी माघ मेला की जीवंतता तथा उपयोगिता दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। यह बांसी के लिए गर्व का विषय है। यहां की माटी के कण-कण में ऐतिहासिकता का समावेश है। एसपी विजय ढुल ने कहा कि माघ मेले में शांति एवं सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। माघ मेले में थाना स्थापित है। मेले के दौरान अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी तथा शांति में खलल डालने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन चमन आरा राईनी ने कहा कि बांसी का यह माघ मेला हम सब की विरासत है। जिसे सजाकर रखना बांसी के लोगों की जिम्मेदारी है। नगर पालिका बांसी के अध्यक्ष मो. इद्रीश पटवारी ने कहा कि बांसी के माघ मेले को भव्य बनाये रखने के लिए वह संकल्पबद्ध हैं। माघ मेले में मेलार्थियों की हर सुख सुविधा की व्यवस्था की गई है। अपील की कि मेले में आने वाले हर दुकानदार व शोमैन हमारे अतिथि हैं। उनका पूरा सम्मान किया जाएगा। गुजरात से आए कचरा रिसाइकिलिंग के प्रभारी डॉ. सुमित आप्टे ने लोगों से अपील की कि कचरे का सदुपयोग करने के लिए यहां रिसाइकिलिग केन्द्र खोला गया है। समारोह में एसडीएम बांसी शिवमूर्ति सिंह, सीओ राकेश कुमार तिवारी, अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार, चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी चौधरी, रतन शंकर चौधरी, प्रो.केपी त्रिपाठी, शाखा प्रबंधक ज्ञान प्रकाश, गौरीशंकर अग्रहरि, आनंदशंकर मणि त्रिपाठी, शेर अली समेत तमाम लोग मोजूद रहे। समारोह का संचालन डॉ. ज्ञानेन्द्र द्धिवेदी दीपक ने किया।

जय प्रताप ने किया पूजन, माल्यार्पण
67वें माघ मेला एवं प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने नगर पालिका के चेयरमैन मो. इद्रीश पटवारी तथा चमनआरा राईनी के साथ माघ मेला उत्तरी प्रवेश द्वार पर वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन कराने के बाद फीता काटा। इसके माघ मेला रिंग में स्थापित माघ मेला जनक पं. राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Rate this post
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »