Ind vs Eng: पिच पर मचा बवाल, तो रोहित शर्मा बोले – ‘हमें जो करना है, करेंगे…’ फैन्स पीटने लगे तालियां – देखें Video
India Vs England: टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चेपॉक की पिच (Pitch Controversy) को लेकर खड़े हुए सवालों का मुंहतोड़ जवाब दिया. मैच के दौरान कई पूर्व क्रिकेटर्स ने पिच को लेकर काफी सवाल खड़े किए थे. बता दें, पहले दिन से ही पिच काफी टर्न ले रही थी, जिससे इंग्लैंड को खेलने में परेशानी हो रही थी. रोहित शर्मा इससे सहमत नहीं दिखे और सवालों का जवाब दिया, जिसे सुनकर भारतीय क्रिकेट फैन्स काफी खुश हैं.
यह भी पढ़ें
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा, ‘पिच दोनों टीमों के लिए सेम रहता है. मुझे नहीं पता कि यह चर्चा क्यों होती है. दोनों टीमें वही पिच पर खेलते हैं. अगल लोग बात करते हैं कि पिच ऐसा नहीं होना चाहिए वैसा नहीं होना चाहिए. लेकिन इंडिया में पिच सालों से ऐसे ही बनते आए हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई बदलाव होना चाहिए. सभी लोग अपने घरों का एडवांटेज लेते हैं. जब हम बाहर जाते हैं, तो कोई हमारे बारे में सोचता नहीं है. तो हम क्यों किसी के बारे में सोचे. हमें जो अच्छा लगता है और जो हमारी टीम के लिए जो अच्छा है, वो हमें करना चाहिए. इसी का मतलब होता है, होम और अवे एडवांटेज.’
आगे रोहित शर्मा ने कहा, ‘अगर होम और अवे एडवांटेज निकाल दो, ऐसे ही क्रिकेट खेलो. आईसीसी से बोलो पिचा ऐसी ही होनी चाहिए. इस तरह की पिच इंडिया में भी बननी चाहिए और इंडिया के बाहर भी बननी चाहिए. जब हम बाहर जाते हैं, तो वो लोग भी हमारी जिंदगी मुश्किल करते हैं. तो मुझे नहीं लगता कि पिच को लेकर ज्यादा चर्चा करनी चाहिए. गेम के बारे में चर्चा करो, प्लेयर को लेकर चर्चा करो.’
देखें Video:
Each crew has the best to house benefit, reckons @ImRo45. @Paytm#INDvENG#TeamIndiapic.twitter.com/ZbF7ufj01M
— BCCI (@BCCI) February 21, 2021
लोगों को रोहित शर्मा का बयान काफी पसंद आ रहा है. फैन्स ने इस कमेंट पर तालियां पीटी हैं. ट्विटर पर कमेंट सेक्शन में लोगों ने ऐसे रिएक्ट किया है.
Michael Vaughn: pic.twitter.com/0Z9ZQdoplk
— Prayag (@theprayagtiwari) February 21, 2021
Pura dhaga khol diya pic.twitter.com/3a6nDoagWH
— SHUBHAM (@RohitianShubham) February 21, 2021
ek dum sahi pic.twitter.com/G8i2aGLpqo
— ░imaginative and prescient░ (@visio_n7) February 21, 2021
Sharma ji OP pic.twitter.com/XWJxuKGV3a
— Khushi (@khushhay) February 21, 2021
What a befitting reply to all these individuals who had been making complaints concerning the monitor ..@ImRo45pic.twitter.com/zQRA8ZcjHj
— Ankit Anand (@iamankitanands) February 21, 2021
Hitman MASS pic.twitter.com/DYynovi5HD
— Shivam Verma (@Shivam5022) February 21, 2021
Rohit ought to be ambassador of Sprite
“Seedhi baat no bakwas”
— Samarth (@STUDENT07576870) February 21, 2021