Press "Enter" to skip to content

Siddharthnagar News: दुकान में रखें फ्रिज के करंट से मासूम की मौत

पथरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के मिठवल कस्बे में चाय पानी की दुकान में रखे फ्रिज के स्पर्श से शुक्रवार को तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। क्षेत्र के खदरा निवासी रामसजीवन प्रजापति मिठवल चौराहे पर चाय पानी का होटल चलाते हैं।

शुक्रवार दोपहर में उनका तीन वर्षीय पुत्र अनुराग खेलते खेलते फ्रिज खोलने लगा, परिजन दुकान में ग्राहकों को समान देने में व्यस्त थे। कुछ समय बाद जब परिजनों की निगाह कमरे में रखें फ्रिज पर पड़ी तो बच्चे को अचेत अवस्था में पाया, उसे तुरंत बांसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों के अलावा कस्बे वासियों में भी मातम छा गया। लोगों का कहना है कि सात बेटी के बाद भगवान ने दो बेटा दिए, जिसमें सबसे छोटे बेटे अनुराग को छीन कर परिवार पर पहाड़ ढा दिया है। संवाद

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »