बांसी। खेसरहा ब्लॉक क्षेत्र स्थित भलुहा खेसरहा और मिठवल विकास क्षेत्र तुरसिया के सथवा गांव स्थित गोशालाओं में रह रहे गोवंशियों को वैलेंटाइन डे पर मंगलवार को संबंधित पशुचिकित्साधिकारी व राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के सदस्यों ने चना व गुड़ खिलाकर सुखद अनुभूति की। वैलेंटाइन डे के अवसर पर खेसरहा स्थित गोशाला में पशुचिकित्साधिकारी डॉ. योगेश उपाध्याय तथा सथवा स्थित गोशाला में डॉ. राकेश चौधरी ने गायों को चना गुड़ खिलाकर आर्शीवाद लिया। हाल में ही उत्तर प्रदेश के पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने वेलेंटाइन डे पर जनता से गाय की पूजा करने व चना गुड़ खिलाकर आर्शीवाद लेने का आग्रह किया था। डॉ. योगेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि पशु पालन मंत्री के आग्रह के क्रम में गोवंशियों को चना व गुड़ खिलाने का कार्य किया गया है। संवाद
Rate this post