उसका बाजार। नगर पंचायत उसका बाजार में सपा प्रत्याशी पुनीता यादव के पक्ष में सपा नेत्री काजल निषाद ने चुनावी सभा की। कस्बा के शिवाजी नगर में आयोजित सभा में उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा सरकार गरीब, मजदूर, किसान और नौजवान की सहूलियत कम कर रही है, पूंजीपति के हित में सभी सरकारी संस्थानों को बेच रही है, इन्होंने गरीबों के गैस के दाम में बढ़ोतरी की है। ऐसे में इन्हें सत्ता से बाहर रखना होगा। सपा जिलाध्यक्ष लालजी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत के पूर्व के कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार हुआ, अगर विधिवत जांच हो तो भ्रष्टाचारी जेल में होंगे। इस दौरान सुरेश यादव, पिंटू अग्रहरि, अयोध्या साहू, संतोष श्रीवास्तव, रियाज इदरीशी, जय प्रताप यादव, तौलेश्वर निषाद, राधेश्याम यादव आदि मौजूद रहे। संवाद
जनता नहीं, पूंजीपतियों के हित में काम कर रही भाजपा : काजल
More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »
- Siddharthnagar News: 4.17 लाख भारतीय मुद्रा के साथ नेपाल में पकड़ा गया युवक
- Siddharthnagar News: आग से झोपड़ी जली, हजारों का सामान नष्ट
- Siddharthnagar News: दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली व लोडर सीज
- Siddharthnagar News: चोरी की संपत्ति रखने के दो दोषियों को तीन वर्ष का कारावास
- भाजपा की रीढ़ हैं कार्यकर्ता : सांसद