सिद्धार्थनगर। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष गोरखपुर सहजानंद राय ने जिलाध्यक्ष गोविंद माधव यादव के नगर पालिका चुनाव लड़ने के कारण पार्टी कार्यों के लिए जिला महामंत्री कन्हैया पासवान को जिला संयोजक नियुक्त किया है।
कन्हैया पासवान पहले भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे और वर्तमान में जिला कमेटी में महामंत्री पद पर है। जिला संयोजक कन्हैया पासवान ने कहा कि पार्टी नेतृत्व की तरफ से सौंपी गई जिम्मेदारी की पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। संवाद