Press "Enter" to skip to content

पिछले चुनावों का टूटेगा रिकार्ड, 350 सीटों पर खिलेगा कमल : केशव

सिद्धार्थनगर। इस देश ने युद्ध नहीं बुद्ध दिया है। यहीं से शांति का संदेश पूरे विश्व में फैला है। इस बुद्ध भूमि से आह्वान करते हैं कि देश की जनता इस बार वर्ष 2014 व 2019 चुनाव का रिकार्ड तोड़कर पूरे देश में 350 संसदीय क्षेत्र में कमल खिलाए। ये बातें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सोमवार को बांसी कस्बे के माघ मेला मैदान में आयोजित जनसभा में कहीं।

सपा पर हमला करते हुए कहा कि यह पार्टी गुंडों की पार्टी है। इस पार्टी ने हर बूथ पर गुंडा पैदा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव कहते है कि वह पीडीए पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक के बलबूते चुनाव में सफलता हासिल करेंगे। उनके पी से पिछड़ा नहीं परिवारवाद है, डी से दलित नही दंगाई है जिनका वह संरक्षण करते है ए से अल्पसंख्यक नही अपराधी हैं। केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि आज देश का 75 प्रतिशत मतदाता भाजपा के साथ है और 25 प्रतिशत में बंटवारा है। वर्ष 2024 के चुनाव में भी भाजपा की सरकार भारी बहुमत से बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का नाम विश्व पटल पर रोशन हो रहा है। पहले की सरकारों में गरीबों के लिए योजना बनती थी लेकिन यह योजना भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ जाती थी और मंत्री और नेता माला माल हो जाते थे। मोदी की सरकार बनते ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है और सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों को मिल रहा है। उन्होंने सपा राज का उल्लेख करते हुए कहा कि सपा के राज में बिजली आती नही थी और मेरी सरकार में बिजली जाती नही है। जनसभा को भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, सांसद जगदंबिका पाल, विधायक जय प्रताप सिंह, विधायक श्यामधनी राही, पूर्व मंत्री डॉ. सतीश चंद्र दिवेदी, पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला संयोजक कन्हैया पासवान ने किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला, रामकुमार कुंवर, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, उपेंद्र प्रताप सिंह, गोविंद माधव, शिवनाथ चौधरी, अभिषेक पाल, कुंवर अभय प्रताप सिंह, दीपक मौर्या मौजूद रहे।

More from SIDDHARTHNAGAR NEWSMore posts in SIDDHARTHNAGAR NEWS »